1 अगस्त से पेंशन में बड़ा बदलाव! अब मिलेगी सैलरी का 50% – जानिए नया नियम Unified Pension Scheme

By Prerna Gupta

Published On:

Unified Pension Scheme

Unified Pension Scheme – सरकारी नौकरी करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने 1 अगस्त 2025 से एक नई योजना लागू करने का ऐलान किया है जिसका नाम है यूनिफाइड पेंशन स्कीम। इस स्कीम के तहत अब रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनके आखिरी वेतन का 50 फीसदी तक पेंशन मिलेगा। यानी अब रिटायरमेंट के बाद भी आमदनी की टेंशन थोड़ी कम हो जाएगी।

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को सरकार ने इस तरह से तैयार किया है कि इसमें पुराने और नए दोनों तरह के पेंशन सिस्टम को मिलाकर एक नया स्ट्रक्चर बनाया गया है। इसका मकसद है कि कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद एक फिक्स और सम्मानजनक इनकम मिलती रहे।

इस स्कीम का फायदा उन्हीं को मिलेगा जिन्होंने कम से कम 10 साल की सेवा पूरी कर ली है। अगर आपने 25 साल या उससे ज्यादा की नौकरी की है, तो और भी बड़ा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े:
Sunday School Open शिक्षा विभाग का फैसला – अब रविवार को भी जाना पड़ेगा स्कूल Sunday School Open

25 साल की नौकरी? तो सैलरी का 50% मिलेगा

इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि जिन सरकारी कर्मचारियों ने 25 साल या उससे ज्यादा समय तक सेवा की है, उन्हें उनके रिटायरमेंट से ठीक पहले 12 महीनों की औसत सैलरी का 50 फीसदी हर महीने पेंशन के रूप में दिया जाएगा।

जैसे मान लो, अगर किसी की आखिरी साल की औसत सैलरी ₹60,000 थी, तो उसे हर महीने ₹30,000 की पेंशन मिलती रहेगी। सोचिए, नौकरी के बाद भी आधी सैलरी जैसा पैसा हर महीने खाते में आना कितनी बड़ी राहत है।

जिनकी नौकरी 10 से 25 साल की है, उन्हें भी मिलेगा फायदा

ऐसा नहीं है कि कम सर्विस वालों को कुछ नहीं मिलेगा। जिन लोगों ने 10 साल से लेकर 24 साल तक नौकरी की है, उन्हें भी इस स्कीम के तहत प्रो-राटा (अनुपातिक) आधार पर पेंशन मिलेगी। यानी जितने साल नौकरी की है, उसी हिसाब से पेंशन तय की जाएगी।

यह भी पढ़े:
Ration Card Update फ्री राशन के साथ मिलेंगे ₹1000 – तुरंत कराएं E-KYC, मौका ना गंवाएं Ration Card Update

साथ ही, ऐसे सभी लोगों को कम से कम ₹2000 प्रति माह की पेंशन मिलना तय किया गया है। इससे छोटे कर्मचारियों को भी सम्मानजनक पेंशन मिलेगी।

परिवार को भी मिलेगा सहारा

अगर किसी रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को भी इस स्कीम के तहत राहत दी जाएगी। परिवार को पेंशन का 60 प्रतिशत हिस्सा पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा। मतलब, पेंशन पाने वाले के जाने के बाद भी उसके परिवार को कुछ आमदनी मिलती रहेगी जिससे उनका जीवन सही ढंग से चल सके।

कौन नहीं ले पाएगा इस स्कीम का फायदा

सरकार ने इस स्कीम को लेकर कुछ शर्तें भी रखी हैं। ये स्कीम केवल रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए है। अगर कोई कर्मचारी बर्खास्त हुआ है या किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई में नौकरी से निकाला गया है, तो उसे इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े:
Saving Account Interest RBI का बड़ा फैसला! अब सेविंग अकाउंट में बिना FD के मिलेगा जबरदस्त ब्याज Saving Account Interest

क्या बदलेगा इस स्कीम से

सरकार का कहना है कि यह स्कीम पेंशन सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और आसान बनाने की कोशिश है। इससे अब सभी कर्मचारियों को एक जैसे नियमों के तहत पेंशन मिलेगी, चाहे वो पुरानी स्कीम के हों या नई के। इससे सरकार का बोझ भी थोड़ा बैलेंस रहेगा और कर्मचारियों को भी बेहतर फायदा मिलेगा।

इस स्कीम की बड़ी बातें

  • आखिरी वेतन का 50 फीसदी तक पेंशन
  • कम से कम ₹2000 की मासिक पेंशन की गारंटी
  • परिवार को मिलेगा 60 फीसदी पेंशन
  • 10 साल की नौकरी वाले भी होंगे पात्र
  • आसान और पारदर्शी क्लेम प्रक्रिया

रिटायरमेंट की प्लानिंग अब आसान

इस स्कीम के लागू होने से अब सरकारी नौकरी करने वालों को रिटायरमेंट के बाद की चिंता कम हो जाएगी। क्योंकि अब उनके पास एक निश्चित आमदनी का भरोसा रहेगा। साथ ही सरकार जल्द ही इस स्कीम से जुड़े सारे कागज़ात और प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रही है, जिससे पेंशन लेने में भी आसानी होगी।

यह भी पढ़े:
Govt Employee Benefit सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद भी मिलेगा घर और पेंशन! सरकार का बड़ा फैसला Govt Employee Benefit

Leave a Comment

Join Whatsapp Group🔔 लोन और इन्शुरेंस चाहिए?