1 जुलाई से होंगे 5 बड़े बदलाव! गैस सिलेंडर, ट्रेन टिकट और पुरानी गाड़ियों पर पड़ेगा सीधा असर Govt Rule Change

By Prerna Gupta

Published On:

Govt Rule Change

Govt Rule Change – जैसे ही जून का महीना खत्म होगा, वैसे ही 1 जुलाई से देशभर में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आम आदमी की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। चाहे बात रसोई गैस की हो, बैंकिंग ट्रांजैक्शन की हो या ट्रेन यात्रा की, हर चीज पर असर पड़ेगा। चलिए आपको आसान और साफ-साफ भाषा में बताते हैं कि 1 जुलाई से क्या-क्या बदल जाएगा।

LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं। जून में तो सिर्फ कॉमर्शियल गैस सस्ती हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दाम में कोई राहत नहीं मिली थी। अब उम्मीद है कि जुलाई की शुरुआत में घरेलू रसोई गैस के दामों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर कीमतें बढ़ती हैं तो आम आदमी की रसोई पर सीधा असर होगा। इसके अलावा एयर टर्बाइन फ्यूल यानी हवाई जहाज में लगने वाले ईंधन की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है, जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।

HDFC क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट हुआ महंगा

अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो ये खबर खासतौर पर आपके लिए है। 1 जुलाई से अगर आप इस कार्ड से बिजली, पानी, मोबाइल जैसे यूटिलिटी बिल पे कर रहे हैं, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर कोई भी ग्राहक Paytm, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे वॉलेट में महीने में 10 हजार रुपये से ज्यादा पैसा ऐड करता है, तो उस पर 1 प्रतिशत का एक्स्ट्रा शुल्क लगाया जाएगा। यानी अब कार्ड से पेमेंट करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

यह भी पढ़े:
Supreme Court अब ज़मीन का कब्जा छुड़ाना हुआ आसान! सुप्रीम कोर्ट ने बताया बिना कोर्ट जाए तरीका Supreme Court

ICICI बैंक के ATM और IMPS ट्रांसफर चार्ज बढ़ेंगे

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए भी 1 जुलाई से कुछ नए नियम लागू हो जाएंगे। मेट्रो शहरों में सिर्फ 5 बार ही एटीएम से फ्री निकासी मिलेगी, इसके बाद हर बार 23 रुपये चार्ज लगेगा। वहीं नॉन-मेट्रो शहरों में ये फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट 3 होगी।

इसके अलावा IMPS यानी इंस्टेंट पेमेंट सर्विस पर भी नए चार्ज लगेंगे। 1 हजार रुपये तक के ट्रांसफर पर 2.50 रुपये, 1 लाख तक पर 5 रुपये और 1 लाख से 5 लाख तक के ट्रांसफर पर 15 रुपये का शुल्क देना होगा।

रेल टिकट बुकिंग और किराए में बदलाव

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए भी नया महीना नई चुनौती लेकर आ रहा है। 1 जुलाई से नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़े:
Jio Recharge Plan ₹175 में Jio का सुपरहिट प्लान! अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा तक – सबकुछ फ्री Jio Recharge Plan

हालांकि अगर आप 500 किलोमीटर तक की यात्रा कर रहे हैं और सेकंड क्लास का टिकट ले रहे हैं या मासिक पास (MST) बनवा रहे हैं, तो आपको राहत मिल सकती है क्योंकि इन पर कोई बदलाव नहीं होगा।

इतना ही नहीं, अब तत्काल टिकट बुक करना भी मुश्किल हो सकता है क्योंकि अब केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC पर तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

पुराने वाहनों पर दिल्ली में सख्ती

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े:
PM Awas Yojana Beneficiary List सरकार दे रही ₹1.20 लाख पक्के घर के लिए! तुरंत चेक करें अपनी लिस्ट में नाम PM Awas Yojana Beneficiary List

कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी CAQM ने साफ निर्देश जारी कर दिए हैं कि इन वाहनों को अब एंड-ऑफ-लाइफ वाहन माना जाएगा और इन्हें सड़कों पर चलाना पूरी तरह से मना होगा। इसका मतलब है कि अगर आपके पास पुरानी गाड़ी है, तो अब वो सिर्फ कबाड़ के काम की रह गई है।

1 जुलाई से लागू होने वाले ये बदलाव छोटे लग सकते हैं, लेकिन इनका असर हर जेब और हर परिवार पर पड़ेगा। चाहे आप सफर कर रहे हों, गैस खरीद रहे हों या बैंक का इस्तेमाल कर रहे हों, हर जगह कुछ न कुछ नया नियम आपका इंतजार कर रहा है।

इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही इन बदलावों की जानकारी रखें और उसके हिसाब से अपने खर्च और प्लानिंग को थोड़ा एडजस्ट कर लें, ताकि महीने की शुरुआत परेशानी से न हो।

यह भी पढ़े:
Unified Pension Scheme 1 अगस्त से पेंशन में बड़ा धमाका! अब मिलेगी सैलरी का 50% – जानें नया नियम Unified Pension Scheme

Leave a Comment

Join Whatsapp Group🔔 लोन और इन्शुरेंस चाहिए?